कुएं से एक महिला का शव बरामद, क्षेत्र में सनसनी



गोड्डा : जिला अंतर्गत घाट पथरगामा हटिया चौक के करीब नंदीश्वर नाथ शिव मंदिर में स्थित एक कुएं में एक विक्षिप्त अधेड़ महिला की लाश मिलने से क्षेत्रों में आग तरह फैल गई। लाश मिलने के की सूचना पाकर पथरगामा थाना प्रभारी बलराम रावत मौके पर पहुंचकर लाश को कुएं से निकलवाने में जुट गए। 

हालांकि मृतक के परिजनों ने मृतिका की कपड़े को देखकर उसकी पहचान की, मृतिका की पहचान पथरगामा चौक पर अंडा बेचने वाले पथरगामा निवासी फेकू साह की पत्नी के रूप में की गई हैं। हालाँकि मृतिका के परिजनों ने बताया है कि साह ने मृतिका की दिमागी हालत उतना ठीक नहीं थी। 

उसका इलाज चल रहा था।वहीं बताया जा रहा है कि मृतिका बीते 3 दिनों से घर से गायब थी।जिसके बाद अपना रेडीमेड की दुकान को बंद कर हम लोग चारों तरफ उसकी खोजबीन में लगे हुए थे। आज घर के लोग उसे खोजने कहलगांव भी गए हुए हैं।

वहीं थाना प्रभारी बलिराम रावत ने बताया है कि लाश को पोस्टमार्टम करने भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मरने के कारणों का खुलासा किया जा सकता है। उसके घर वालों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं की है, इसलिए यह मामला यूडी केस का बनता है

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें