दिव्यांग महिला के साथ पड़ोस के युवक ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

 हनवारा : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजुचक गांव में बीते सोमवार की रात्रि को घर मे अकेली सो रही 30 वर्षीय दिव्यांग महिला के साथ पड़ोस के 25 वर्षीय युवक नीतीश कुमार दास ने महिला का मुंह एवं गला दबाकर बेरहमी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। चीखने एवं चिल्लाने की आवाज सुनकर बगल में ही सोई उनकी जब 13 वर्षीय पुत्री जब जगी तो हो हल्ला करने के डर से उसे भी बेरहमी के साथ मारपीट करते हुए जान मारने की धमकियां देकर फरार हो गया। 


उक्त घटना के बाद पीड़ित महिला ने प्रदेश में दिहाड़ी मजदूरी कर रहे अपने पति को घटना के बारे में रोते बिलखते हुए विस्तृत रूप से जानकारी दिया। बेसहारा पीड़ित महिला को उसके पति ने घर पहुंचने तक संयम बरतने को कहा और बोला कि मेरे आने के बाद न्याय के लिए हमलोग कानून का दरवाजा खटखटाएंगे। पीड़ित महिला की पति जब घर आया तो पीड़िता को लेकर स्थानीय थाना पहुंचा। जहां पीड़ित महिला ने अपनी पूरी आपबीती बताई, उसके बाद लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई। 


वहीं ज्ञात हो कि पीड़ित महिला दायां हाथ से दिव्यांग है। इसी का फायदा उक्त युवक ने उठाया और महिला के साथ दुष्कर्म किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला घर मे अपने पुत्री के संग रहती थी। पीड़िता के पति प्रदेश में रहकर परिवार का भरण पोषण के लिए रहते है।

क्या कहते है थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा

मामले को लेकर हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद जब घटनास्थल पर पहुंचे तो जांचोपरांत मामला को सही पाया गया है एवं उक्त घटना को लेकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से ही आरोपित युवक अपने घर से फरार है। उक्त युवक की गिरफ्तारी के लगातार छापामारी की जा रही है जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें