कहलगांव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सोमवार को 70 वाँ जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया। कहलगांव अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के चित्र को सामने रखकर अपने - अपने तरीके से जन्मदिन मनाया l
कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड के एकचारी पंचायत के रसलपुर दुर्गास्थान में युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह धोरैया विधानसभा प्रभारी शोभाकांत पटेल के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ नीतीश कुमार के 70 वें जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाया गया l इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाया , सभी कार्यकर्ताओं ने रसलपुर दुर्गा मंदिर व हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की, साथ ही ग्रामीणों के बीच मिठाई बांटी गई।
शोभाकांत पटेल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार को विकसित करने का काम कर रहे हैं और इसका सकारात्मक परिणाम भी दिख रहा है, मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत वर्तमान समय में हर गांव में बिजली और हर घर तक पीने का पानी पहुंच रहा है और उनके नेतृत्व में भविष्य में हर खेत में पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा l आधुनिक बिहार के निर्माता के रूप में माननीय नीतीश कुमार को अब विदेशों में भी विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है l
पूर्व में अन्य राज्यों के लोग बिहारी को घृणा की दृष्टि से देखते थे, लेकिन आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहारी होना गर्व की बात है l कार्यक्रम के दौरान जदयू कार्यकर्ता निरंजन कुमार , नीरज राय, मिथुन कुमार, गुरुदेव कुमार, रीना देवी, रेणु देवी, अनिता देवी, मुन्नी देवी, नविता देवी , कंचन भारती सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया टीम, कहलगांव।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें