हनवारा: महागामा विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने झारखंड में कोरोना की भयावह स्थिति के मद्देनजर 15 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखी है।
सामाजिक परिस्थितियों के प्रति काफी संवेदनशील रुख रखने वालीं तेजतर्रार विधायक श्रीमती सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण राज्य में दिन-प्रतिदिन भीषण तथा भयावह परिस्थिति उत्पन्न होती जा रही है।
लोग कोविड उपयुक्त व्यवहारों को जनजीवन में नहीं ला पा रहे हैं, जिसके कारण महामारी के शिकार होते जा रहे हैं। जनप्रतिनिधि होने के कारण आम लोगों के हितों का ख्याल रखना एवं वर्णित परिस्थिति में रक्षा करना हम सबों की नैतिक जिम्मेवारी है।
राज्य के नागरिकों के हित में 15 दिनों का लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि लॉकडाउन लगाने से पूर्व व्यवसायी बंधुओं से सहयोग लेते हुए आवश्यक सामग्री की दुकानों को खोलने की समयावधि निर्धारित करने।
मेडिकल स्टोर 24X7 खोलने, दिहाड़ी मजदूर भाइयों के खाने के लिए व्यवस्था करने एवं पंचायत स्तर पर दाल भात केंद्र खोलने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए संपूर्ण राज्य में 15 दिनों का लॉकडाउन लगाने हेतु यथोचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें