रामनवमी त्यौहार को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित, सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार पर्व मनाने की अपील

हनवारा: रामनवमी त्यौहार को लेकर हनवारा थाना परिसर में सोशलडिस्टेंस का पालन करते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा कर रहे थे। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने लोगों से आग्रह किया कि करोना से सबंधित सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए आपसी भाईचारे के साथ राम नवमी का पर्व मनाए।

साथी साथ उन्होंने कहा कि घर में रहकर त्यौहार मनाए,बेवजह घरों से नहीं निकलें,सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार रामनवमी के अवसर पर किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा।

अगर ऐसा कोई करता है तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर मुखिया मंजूर आलम सहित कई गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें