हनवारा: वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र को बंद कराने एवं झारखंड अधिविध परीक्षा द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षण प्रशिक्षण परीक्षा 2020 स्थगित करने को लेकर महागामा विधायक दीपिका पाण्डे सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
वहीं एक पत्र में कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना की पहचान कई रूपों में होने के कारण तथा बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषाहार के लिए एकत्रित होने वाले बच्चो में भी ये संक्रमण पहुंचने की आशंका से इनकार नही किया जा सकता है।
राज्य के सभी जिलों में कार्यरत अतएव अनुरोध है कि आंगनबाड़ी केन्द्र को ततकाल बंद करने एवं पोषाहार की राशि बच्चों तक पहुँचाने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने की दिशा में आवश्यक निर्देश देने की मांग की गई हैं।
वहीं दूसरे पत्र में कहा गया है कि शिक्षण प्रशिक्षण परीक्षा 2020,23अप्रेल 2021 से शुरू होने वाला है।वैश्विक महामारी कोरोना कई रूपों में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
वर्तमान समय में अन्यत्र स्थानों पर जाने हेतु यात्रा करना, लोगों से मिलना तथा एक ही स्थान पर लोगों को एकत्रित होने से संक्रमण बढ़ने की आशंका है।
वहीं विधायक श्रीमती सिंह द्वारा झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षण प्रशिक्षण परीक्षा स्थगित करने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें