हनवारा: महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने उप विकास आयुक्त गोड्डा के नाम से पत्र जारी कर महागामा विधान सभा क्षेत्र के महागामा , मेहरमा,ठाकुरगंगटी प्रखंड मुख्यालय एवं कुल 68 पंचायतो में जीवन रक्षक ऑक्सीजन गैस सिलेन्डर उपलब्ध कराने की मांग की है।
साथ ही विधायक मद से 15 लाख रुपये राशि दी है। विधायक द्वारा जारी पत्र के माध्यम से कहा है कि वैश्विक महामारी कोराना के संक्रमण कई रूपों में दिन - प्रतिदिन बढते जा रहा है।
सरकार अपने स्तर से प्रयास कर रही है , परन्तु सभी को अपने- अपने स्तर से प्रयास कर कोरोना के इस महामारी में जनताओं को राहत पहुंचाने हेतु आगे आना होगा। जनप्रतिनिधि होने के नाते विधानसभा क्षेत्र में लोगो को स्वास्थ्य सुविधा में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस निमित विधायक मद से महागामा , मेहरमा , ठाकुरगंग्टी प्रखंड मुख्यालयों में पाँच पाँच एवं कुल 68 पंचायतो हेतु प्रत्येक पंचायत में दो - दो ऑक्सीजन सिलेन्डर उपलब्ध कराना आवश्यक प्रतित हो रहा है।
ताकि पंचायत स्तर पर यदि एक सिलेन्डर यदि खत्म हो जाये तो दूसरा सिलेन्डर मरीज को उपलब्ध कराया जा सके।
अतएव स्वास्थ्य मानक के अनरूप ऑक्सीजन सिलेन्डर उपलब्ध कराने के निमित्त विधायक मद से 15 लाख रुपये जारी कर अविलम्ब ऑक्सीजन सिलेन्डर क्रय करने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करना चाहेंगे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें