भारतीय रेलवे के वेबसाइट पर गोड्डा स्टेशन का नाम दर्ज, जानिए गोड्डा से दिल्ली तक का किराया




  • 8 अप्रैल यानि कल होगी गोड्डा रेलवे स्टेशन का विधिवत उद्घाटन


गोड्डा : गोड्डा में रेल आने की सपना गोड्डा वासियों लोग वर्षो से देखते आ रहे है। अब सपना पूरा होने की समय आ चुका है। आपको बता दे कि गोड्डा में रेल लाने के लिए गोड्डा के संसद डॉo निशिकांत दुबे ने अपना भरपूर योगदान दिया है। रेलवे लाइन का काम वर्षों से होते आ रहे है। रेलवे लाइन तैयार होने के बाद रेल की खाली इंजन से ट्रायल भी पूरा हो चुका है। 


अब बारी है गोड्डा से पैसेंजर ट्रेन खुलने की, ज्ञात हो कि भारतीय रेलवे द्वारा गोड्डा को हमसफर एक्सप्रेस दिया गया है जिसकी समय सारणी भी दे दिया गया है। 8 अप्रैल यानि कल गोड्डा रेलवे स्टेशन का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। जिसके बाद हमसफर एक्सप्रेस 8 अप्रैल यानि कल से प्रत्येक गुरुवार को शाम 3 बजे गोड्डा से खुलेगी।


आइये जानते है गोड्डा से दिल्ली तक का किराया


भारतीय रेलवे के द्वारा गोड्डा से दिल्ली तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में सिर्फ़ 3rd क्लास ऐसी कोच ही प्रोवाइड किया गया है। बाकी का कोच फिलहाल प्रोवाइड नही किया गया है। इसलिए इसका किराया 1800 रुपये रखा गया है। कयास लगाया जा रहा है कि भारतीय रेलवे के द्वारा सामान्य कोच एवं स्लीपर कोच प्रोवाइड करने के बाद किराया कम होगा।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें