हनवारा: आज हम एक ऐसे लड़के के बारे में बात कर रहे हैं जो समाज के लिए एक प्रेरणा है।
उस लड़के का नाम है मो तफज्जुल हुसैन जो ग्राम शाहपुर बेलढीया प्रखंड महागामां के हैं स्माइल फाउंडेशन के फाउंडर भी जो के इनको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में भी है।
इन्होंने अब तक 6 बार रक्तदान किया। वही बुधवार को इन्होंने निसा कुमारी ,उम्र- 18 साल 6 महीना
पता-सुनार चक पथरगामा गोड्डा को रक्तदान किया,
ये समाज के लिए हर हमेशा कुछ ना कुछ करते रहते हैं।
और सिर्फ रक्तदान ही नहीं बल्कि शुरू के कोविड 19 में हजारों गरीब बेसहारा लोगों के सहारा भी बने थे सभी घर जा जा कर उस लॉकडोन में राशन पहुंचने का काम किया था
ये लड़के उन्ही मे से है जो पिछले साल प्रभात खबर की हेडलाइन में थे जिसका हेडलाइन था फोर इडियट इस स्टोरी को 4 जिले से प्रकाशित किया गया था।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें