महागामा: महागामा थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर स्थानीय बाजार के निकट अनियंत्रित ट्रक से बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई।
बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने से ट्रक चाय दुकान को छतिग्रस्त करते हुए सरकारी रैन बसेरा को भी ध्वस्त कर दिया।
इससे दुकान एवं रैनबसेरा पूरी तरह तहस-नहस हो गई है। यह संयोग ही था कि दुकानदार शौच के लिए निकल गए थे।
जिस कारण बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। हालाँकि सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि घटना कर भाग रहे चालक व खलासी को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया था।
जिसके बाद घटना की जानकारी महागामा पुलिस को दी गई, वहीं घटनास्थल पर पहुंची महागामा पुलिस ने घटना की जानकारी ली, हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में नहीं लिया था।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि
नायनगर की तरफ से महागामा की ओर जा रही ट्रक शनिवार की अहले सुबह लगभग पांच बजे ज्योही श्रीमतपुर पहुंचा, उसका ब्रेक व स्टेयरिंग फेल हो गया।
इसके चलते ट्रक अनियंत्रित होकर शेख जैनुल की चाय की दुकान को छतिग्रस्त करते हुए सरकारी रैन बसेरा को भी ध्वस्त कर दिया गया।
अगल बगल लोगों के शोर मचाने पर आसपास के आदमी जुट गए। हालाँकि ट्रक सीधे दुकान में घुस जाने के कारण। दुकान में हजारों का नुकसान होने की बात सामने आई हैं।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें