51वें स्थापना दिवस के अवसर पर एनएसयूआई ने इंद्रा गांधी के बलिदानों को किया याद,इस अवसर पर सफाई कर्मियों को किया सम्मानित


हनवारा: महागामा जिला एनएसयूआई के द्वारा मुन्ना राजा के नेतृत्व में महागामा कांग्रेस कार्यालय एनएसयूआई के 51 वे स्थापना दिवस अवसर पर इंदिरा गांधी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में कोरोना काल के समय को पूरे नगर को साफ सफाई करने वाले सफाई कर्मियों भाइयों को माला पहनाकर ,बुके देकर सम्मानित किया किया साथ ही तिरंगा दिया गया ,एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई ।


 एन एस यू आई जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा ने कहा हमेशा से हमलोगों ने छात्र हित मे काम किया है और आगे भी करते रहेंगे छात्र के हर समस्या को निदान करने का प्रयास रहता है।


पूरे देश मे छात्रों के हर मुद्दा को लेकर रोड से लेकर सदन तक आंदोलन करते हैं  साथ ही कहा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस) की छात्र शाखा, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया एन एस यू आई की स्थापना 9 अप्रैल 1971 को हुई थी।

 इस संगठन की स्थापना इंदिरा गांधी ने केरल छात्र संघ और पश्चिम बंगाल राज्य के विलय के बाद की थी। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव बुलबुल ,शाहजहां युवा कांग्रेस के महासचिव सरफराज ,सरवर ,राहुल आदिल दुर्रानी ,मनीष भारती ,फिरदौस ,साजिद ,शाकिर ,सोनू आदि मौजूद रहे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें