आग लगने से तीन घर जलकर हुआ खाक, हजारों की नुकसान

हनवारा: रविवार को दिग्घी पंचायत के बकनपुर गांव में अचानक आग लग गई। देखते देखते आग ने तीन घरों को अपने चपेट में ले लिया। 

आग की लपटें इतनी तेज थी कि जबतक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाता तबतक तीनों घर जलकर राख हो गया था। काफी मसक्कत के बाद ग्रामीणों के द्वारा आग को काबू पाया गया।

हालांकि आग बुझने के बाद गांव में दम कल पहुंचा। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि अचानक आग लगने से मु० रइस,फिरोज एवं शकील का घर जलकर राख हो गया।

पीड़ित गरीब परिवार से था।वहीं आग लगने से घर के समान दाल,चावल के साथ खलियान में जानवर को खिलाने के लिए रखा पुआल भी जल कर राख हो गया।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें