शर्मनाक:- घर में अकेली देखकर नाबालिग लड़की से पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

हनवारा : महागामा अनुमंडल अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र स्थित नया टोला दहिया गांव में बीते 4 अप्रेल की रात्रि को घर में अकेली सो रही 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस के 25 वर्षीय युवक मु० शकील ने नाबालिग लड़की का मुंह दबाकर बेरहमी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।

 बताया जा रहा है कि पीड़िता के माता पिता घर में नहीं देखने के बाद युवक ने नाबालिग को अपना हवस का शिकार बनाया है। हालांकि आरोपी युवक के खिलाफ पीड़िता के पिता द्वारा  कई दिन बाद स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देने के बाद कांड संख्या 22/21 धारा 376,341,506 आईपीसी4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

पीड़िता के पिता द्वारा दिए गए लिखित शिकायत में कहा गया है कि मैं और मेरी पत्नी के साथ दो लड़के के साथ गेहूँ तैयारी के लिए बीते 4 अप्रेल की रात लगभग 7:30 बजे गए हुए थे। जब गेहूं तैयारी होने के बाद घर  आयें तो देखे की मेरी बेटी बिलख बिलख कर रो रही थी।

उनसे पूछताछ में बताया कि  पड़ोस के युवक मु० शकील ने जोर जबरदस्ती मेरे साथ बलात्कार किया,और भाग निकले।जब हम इसकी जानकारी  युवक के घर उनके पिता को दिया तो उन्होंने कहा कि मेरा बेटा सोया हुआ है।

अभी जाओ सुबह आना और इसकी जानकारी किसी को नहीं देना अगर पुलिस को दिया तो रास्ते से उठवा देंगे। वहीं आवेदन में कहा गया है कि आरोपी युवक के पिता दबंग किस्म के हैं।

 हालांकि सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जब कई दिन पहले युवक द्वारा दुष्कर्म का घटना का अंजाम दिया गया था। तो इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को क्यों नहीं दी गई। 

इतना दिन बाद आरोपी युवक के खिलाफ थाना में आवेदन क्यों दिया गया है।आखिर इस बीच किनके दबाब में पुलिस को जानकारी नहीं दी गई थी।यह भी सवाल लोगों में उठ रही हैं।



क्या कहते है थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा:-

मामले को लेकर हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद जब घटनास्थल पर पहुंचे तो जांचोपरांत मामला को सही पाया गया है एवं उक्त घटना को लेकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पीड़िता की मेडिकल जांच कराया गया है। घटना के बाद से ही आरोपित युवक अपने घर से फरार है। उक्त युवक की गिरफ्तारी के लगातार छापामारी की जा रही है जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

                            -ब्यूरो रिपोर्ट उजागर मीडिया
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें