शिक्षक दिवस पर सनराइज पब्लिक स्कूल में हुआ भव्य शिक्षक सम्मान समारोह एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम


गोड्डा: महागामा प्रखंड के सुन्दचक स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य शिक्षक सम्मान समारोह और नन्हे-मुन्ने बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन डॉ. जुनैद आलम ने की।इस मौके पर डॉ. आलम ने महान दार्शनिक, शिक्षक एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं, जो नई पीढ़ी को ज्ञान, संस्कार और दिशा प्रदान करते हैं। आज की शिक्षा सिर्फ पाठ्यक्रम तक सीमित न रहकर नैतिक मूल्यों, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करे, यही समय की मांग है।

कार्यक्रम में नन्हे छात्रों ने गीत, नृत्य, कविता पाठ और नाट्य प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। मंच से बच्चों ने शिक्षक दिवस का महत्व रचनात्मक अंदाज़ में उजागर किया, जिसे अभिभावकों और अतिथियों ने सराहा।चेयरमैन डॉ. आलम ने अभिभावकों के भरोसे और सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।


 कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों ने किया और अंत में सभी शिक्षकों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की गई।इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिका, विद्यालय के डायरेक्टर नुरोज आलम,मैनेजमेंट सदस्य अरशद जमील, अभिभावक और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें