हनवारा: महागामा अनुमंडल अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के गोरगावाँ गांव निवासी 35 वर्षीय मु० असलम फैज उर्फ उर्फ बुटो नामक ब्यक्ति को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में हनवारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि बसंतराय थाना क्षेत्र के जमनिकोला निवासी इदरीश अंसारी ने नौकरी के नाम पर 1 लाख 28 हजार रुपये की ठगी एवं जालसाजी करने के आरोप में हनवारा थाना में लिखित आवेदन देते हुए कारवाई की मांग की थी।
वहीं हनवारा थाना कांड संख्या 57/20 के तहत ठगी एवं जालसाजी करने के आरोप में 35 वर्षीय गोरगावाँ निवासी असलम फैज उर्फ बुटो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि असलम फैज ने बसंतराय थाना क्षेत्र के इदरीश अंसारी नामक व्यक्ति से नौकरी दिलाने के नाम पर 1लाख 28 हजार रुपये ठगी किया था। और पैसा देने के वावजूद उसे नौकरी देने के नाम पर टाल मटोल करते रहते थे।
जिससे तंग आकर इदरीश ने असलम फैज के खिलाफ हनवारा थाना में लिखित शिकायत की थी। वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।जिसे नाटकीय तरीके से पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं इस संबंध में हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा एवं अनुसंधान कर्ता डीके तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
जबकि पुलिस की ओर से उनके गतिविधि पर पल पल जानकारी रखने का प्रयास किया जा रहा था।बावजूद आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर चल रहा था।
जिसे गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को नाटकीय तरीके गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य आरोपियों के बीच हडकंप मचा हुआ है।
छापेमारी के दौरान हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा, एएसआई संचु उरांव,देव कुमार तिवारी,आदि पुलिस बल शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें