कहलगांव: सनोखर थाना क्षेत्र के साहुपाड़ा गांव निवासी कर्पूरी यादव के 35 वर्षीय पुत्र राजेश यादव गुरुवार को अपने घर साहुपाड़ा से भागलपुर के लिए निकला था।
भागलपुर - कहलगांव एनएच- 80 पर पीपापुल के निकट सड़क दुर्घटना होने पर सड़क के किनारे दर्द से छटपटा रहा था।
उन्होंने फोन पर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी l सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और तुरंत उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल ले गया ,जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को सीधे मायागंज अस्पताल से अपना घर साहुपाड़ा ले आया। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया। मृतक को दो -बेटी एवं दो बेटा था और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
पत्नी पार्वती देवी ने कहा कि अबै कैसे रहिबै हो, बेटी की शादी केना करबै हो बाबू, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया । वहीं बुढ़े माता-पिता का बेटे की मुंह देखकर बार बार बोहोश हो रहे हैं ।
घटना की जानकारी मिलते ही सनहौला प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार, सिलहन खजुरिया पंचायत के मुखिया सुभाष चंद्र भगत मृतक के घर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिले और सांत्वना दिया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें