कुड़माली साहित्यकार के कवि सह लेखक नरसिंह महतो के पुण्यतिथि पर होपना टोला में दी गई श्रद्धांजलि


गोड्डा: पथरगामा प्रखंड के होपना टोला में को टोटेमिक कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा गोड्डा की ओर से कुड़माली साहित्यकार के कवि सह लेखक समाजसेवी नरसिंह महतो जी के पुण्यतिथि पर धूप अगरबत्ती व फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी गई।

 मौके पर उपस्थित समाजसेवी नरसिंह महतो के ज्येष्ठ सुपुत्र रघुनंदन महतो ने बताया कि समाजसेवी नरसिंह महतो का जन्म 02 फरवरी 1971 को पथरगामा प्रखंड अंतर्गत पीपरा पंचायत के बाराबांध गांव में हुआ था।

 उन्होंने  अपना सारा जीवन अपनी मातृभाषा कुड़माली को आगे बढ़ाने में प्रयासरत रहे एवं कुड़माली नाटक के माध्यम से झारखंड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा एवं असम में जाकर समाज को जगाया करते थे।उन्होंने अपना  जीवन सादगी पूर्वक जिया करते थे।

 इसलिए आज इनके द्वारा लिखा गया कुड़माली किताब रांची विश्वविद्यालय में पढ़ाई हो रही है! इस मौके पर मुख्य रूप से टोटेमिक कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष मालेश्वर महतो, जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो, जिला कोषाध्यक्ष दीपक कुमार महतो, जिला मीडिया प्रभारी गौतम कुमार महतो, 

प्रखंड अध्यक्ष केशव कुमार महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य देवेंद्र महतो, अधिवक्ता अवनिकांत महतो, शिक्षक भवानी महतो, झारखंडी महतो, रामेश्वर महतो, भजनलाल महतो, बिरेंद्र कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो, भीष्म प्रताप सिंह, मनोज महतो, कपूरचंद महतो, गणेश महतो,

 गोपाल दास,शशि मड़ैया, रॉकी मड़ैया, शीतल महतो, राजकुमार, प्रिंस कुमार, महिलाओं में दीप्ति श्री महतो, प्रिया महतो, कलावती देवी, बबली कुमारी, खुशबू कुमारी, श्रृष्टि कुमारी, कुंती देवी, पार्वती देवी, शांति देवी, मो. गुजरी, मो. मलिया आदि दर्जनों महिला और पुरुष उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें