महागामा : थाना क्षेत्र के महुआरा के समीप बैरियर के पास मंगलवार को केचुआ चौक तरफ से आ रहे हाइवा और मोटरसाइकिल में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गया। हाइवा के जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। मोटरसाइकिल पर सवार सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत घटनास्थल पर हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महागामा थाना क्षेत्र के शीतल गांव के बताए जा रहे हैं। मोटरसायकिल पर पिता पुत्र दोनों सवार थे। मृतक के पुत्र को भी गम्भीर चोटें आई हैं। हाइवा से धक्का मारने के बाद मोटरसाइकिल और उसपे सवार पिता पुत्र को घसीटते हुए लौंगाय तक ले आया था। वही आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो हो हल्ला करना शुरू कर दिया लेकिन चालक ने हाइवा को तेज गति में भगाना शुरू कर दिया।
तब तक ग्रामीणों ने लौंगाय गांव में फोन कर गाड़ी को रोकने के लिए कहा इधर लौंगाय गांव के ग्रामीण हाइवा को रोकने के लिए बहुत प्रयास किये लेकिन चार बोलेरो, दो स्कोर्पियो एवं कोयला लदे साइकिल को क्षतिग्रस्त करते हुए भागने में सफल रहा। फिर ग्रामीणों ने श्रीमतपुर और नयानगर के ग्रामीणों को फोन कर गाड़ी रोकने के लिए कहा, श्रीमतपुर में भी वहां के ग्रामीण हाइवा के तेज गति के सामने नही टिक सके। अंत मे नयानगर के ग्रामीणों ने मुख्य सड़क के बीचोबीच एलपी ट्रक लगा दिया।
तब जाकर गाड़ी को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लेकर रखा। इधर घटना होने के बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। आनन फानन में स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। वहीं महागामा एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब चालक हाइवा लेकर तेज गति में भाग रहे थे तो दायाँ हाथ मे कट्टा से लैश था। इसी कारण ग्रामीण उसे नही रोक पा रहे थे। अब यह चर्चा हो रही हैं कि आखिरकार हाइवा में क्या लदा हुआ है जो चालक हजारों लोगों की जान लेने पर तुले हुए थे।
हाइवा तिरपाल से ढंका हुआ है ऐसे में लोगो द्वारा आशंका जताई जा रही हैं कि हाइवा में जरूर गैर कानूनी समान लेकर जा रहा है। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने नयानगर एवं महुआरा में मुख्य सड़क को जाम कर रखा हैं। नयानगर में एसडीओ महागामा जितेंद्र कुमार देव, एसडीपीओ एस एस तिवारी एवं हनवारा महागामा थाना की पुलिस बल मौजूद हैं। नयानगर में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा रास्ते मे जो पत्थरबाजी की गईं थी उससे हाइवा का अगला हिस्सा टेढ़ा हो गया है।
ऐसे में चालक गाड़ी के भीतर ही फंस गया है। उनसे पास से एक कट्टा बरामद हुआ है। चालक द्वारा डिब्बा में रखे पेट्रोल को पब्लिक और पुलिस के ऊपर छिड़क देने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमे की हाइवा के चालक समेत दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। एक पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बाद में काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित भीड़ पर पुलिस ने काबू पाया। फिलहाल नयानगर में जस तस की स्थिति बनी हुई है।
जुड़े रहिए उजागर मीडिया के साथ जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा कि आखिर उस बंद हाइवा में क्या लदा हुआ है?




0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें