विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन



हनवारा : महागामा अनुमंडल अंतर्गत हनवारा स्थित +2 उच्च विद्यालय हनवारा में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. ज्ञातव्य हो कि उच्च विद्यालय हनवारा में पदस्थापित आदेश पाल श्रीमती कलावती देवी बीते 31 मार्च 2021 को ही सेवानिवृत्त हो चुकी हैं जिसे आज विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित करने के बाद भावपूर्ण विदाई दी गई.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री असलम आजाद ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हमारे पूरे विद्यालय परिवार के लिए दुःखद है, क्योंकि आज के बाद हम एक अभिभावक से सदा के लिए दूर हो जाएंगे और विद्यालय में उनकी सेवाएं प्राप्त नहीं कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि श्रीमती कलावती देवी ने इस विद्यालय में 02 नवंबर 1989 को ही अपना योगदान किया था और तब से लेकर आज तक वो पूरी कृतज्ञता और सेवा भाव से विद्यालय का सेवा करती आ रही हैं. 



आज मन अत्यंत दुखी है कि वो सेवानिवृत्त हो कर हमसे दूर जा रही हैं लेकिन मुझे इस बात की ख़ुशी भी है कि वो अपने परिवार और समाज में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी. जिस तरह से उन्होंने निस्वार्थ भावना से स्कूल को अपना अतुल्य योगदान दिया है वही योगदान अब वो अपने समाज को भी देंगे और परिवार को भी. हम उनके सुखद और उज्जवल भविष्य टाटा अच्छी सेहत के साथ लंबी आयु की मंगल कामना करते हैं.

कार्यक्रम में एक एक कर सभी शिक्षकों ने अपनी बातें रखी एवं श्रीमती कलावती देवी के प्रति अपने लगाव और उनकी सेवा भाव पर प्रकाश डाला. इस बीच विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा भी एक से बढ़ कर एक विदाई गीत प्रस्तुत किया गया जिसने सभी की आंखे नम कर दी.

उनके जाने का दुःख शिक्षक के साथ साथ छात्र छात्राओं के चेहरे पर भी साफ देखे जा रहे थे. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सह माध्यमिक शिक्षक संघ के गोड्डा जिला अध्यक्ष श्री शम्स परवेज ने अपना विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनके जाने से मन मर्माहत है आज के बाद विद्यालय जिम्मेदार व्यक्ति से खाली हो जाएगा और हम एक परिवार के एक सदस्य को दूर होता देख रहे हैं.

मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री जितेन्द्र कुमार यादव ने भी अपने संबोधन में कहा कि कलावती चाची हमारे गार्डियन स्वरूप हैं जिनके घने साये तले एक लंबी अवधि बीता है. निःसंदेह उनका हमसे बिछड़ जाना हमारे लिए दुःखद है और हमें उनकी कमी हमेशा खलेगी. 

अंत में विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों द्वारा सामुहिक रूप से उन्हें अंग वस्त्र इत्यादि देकर सम्मानित किया गया. 

कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व तमन्ना खातून एवं पायल कुमारी ने निभाई. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक यथा सुशील कुमार गुप्ता, इस्लाम अंसारी, धीरज कुमार साह, जितेन्द्र कुमार, विपिन कुमार सिंह, उच्च विद्यालय परसा के पूर्व प्रधानाध्यापक मुहम्मद जहीर, मध्य विद्यालय के वरिष्ट शिक्षक अरविंद मोदी, अलाउद्दीन अंसारी इत्यादि उपस्थित थे. कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव शम्स परवेज ने प्रस्तुत किया.

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें