जीतने के बाद पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास
कहलगांव /संवाददाता
बालकृष्ण कुमार
कहलगाँव : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर इस बार सरकार ने बड़ा फेर बदल किया गया है और पहली बार बिहार में बैलेट पेपर की जगह ईवीएम से पंचायत चुनाव होगा इसलिए बिहार में पंचायत चुनाव में विलंब हो रहा और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाना बाकी है ईवीएम के चक्कर में दिन प्रति दिन चुुुनाव काा समय बढ़ता जा रहा जा हैं।
सभी प्रत्यायाशियों की नजर बिहार सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं साथ ही प्रत्याशी गांव घर में प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है| इसी कड़ी में सिलहन खजुरिया पंचायत के मुखिया सुभाष चंद्र बेलडीहा गांव सैकड़ों समर्थकों के साथ मंगलवार को प्रचार प्रसार तेज करते हुए पंचायत के विभिन्न गांवो में घर-घर जाकर लोगों की समस्या को सुन रहे हैं और समस्याओं का समाधान किया एवं अपने निजी कोष से बेलडीहा गांव के वार्ड संख्या 12 के मोहम्मद बेलाल अहमद के घर के पास एक चापाकल दिया।
साथ ही बेलडीहा गांव के सभी जनता को आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए वो कृतसंकल्प हैं| जीतने के बाद क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव काम करते रहेंगे| हम सबके अधिकार और सबके सम्मान कि बात करेंगे|जनसंपर्क अभियान के दौरान उप मुखिया संतोष कुमार भगत।
सुभाष पासवान, टुनटुन कुमार, बेलडीहा गांव के खुर्शीद आलम, मुस्लिम नादाफ, बेलाल अहमद। नसीम आलम। मोहम्मद अतिकुर रहमान। मंगल पासवान। प्रदीप पासवान। अजय पासवान। बैजनाथ पासवान। आलम ठाकुर। आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।



0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें