साप्ताहिक हाट में बिना मास्क के बेवजह घूम रहे लोग,कोरोना महामारी में नहीं हो रहा सरकारी गाइड लाइन का पालन

              हनवारा में लगा साप्ताहिक हाट

●साप्ताहिक हाट में उड़ रही सरकारी गाइड लाइन की धज्जियां

●हाट में नहीं हो रहा सोशलडिस्टेंस का पालन

●बिना मास्क के बेवजह घूम रहे हैं लोग

गोड्डा : जिले के महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा सहित विभिन्न जगहों में लगने वाले सप्ताहिक हाट में आने जाने वाले लोगों में कोरोना महामारी का जरा भी डर नहीं दिख रहा है। 

लोग सरकारी गाइड लाइन का जमकर धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं। ना तो लोग सोशलडिस्टेंस का पालन करते हुए दिख रहे हैं ना ही मास्क पहने हुए दिख रहे हैं। 

साथ ही साथ हनवारा बाजार सहित क्षेत्र में आवश्यक दुकाने छोड़कर भी अन्य दुकाने खोलकर सरकारी गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए दिख रहे हैं।अनावश्यक दुकानदार हाफ शटर खोलकर तरह तरह का हथकण्डे अपनाकर अपना धंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

ज्ञात हो कि मिनी लॉकडाउन में स्थानीय लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन भी किसी भी प्रकार का कोई सख्त कदम उठाती नहीं दिख रही है। हाट आने जाने वाले लोग ना ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं ना हीं हाट लाने वाले टेंपो चालक या यात्रीगण को कोरोना महामारी से भय हैं। 

अगर स्थानीय प्रशासन समय रहते सभी सप्ताहिक हाट को सुबह ना करें तो आने वाले समय में लोगों को इसका अंजाम जान देकर भुगतना पड़ सकता है।ऐसा देखा जा रहा है कि ग्रामीण सुदूर क्षेत्रों के लोगों के बीच कोविड-19 का जरा भी भय नहीं देखने को मिल रहा है। लोग निडर होकर सप्ताहिक हाट में घूमते फिरते दिख रहे हैं। 

देशभर में जहां एक ओर लोगों को बेड एवं ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है वहीं दूसरी तरफ साप्ताहिक हाट आने जाने वाले लोग कोरोना को लेकर बिल्कुल लापरवाही बरत रहे हैं। लोग बेफिक्र होकर अनावश्यक हाट बाजारों में घूमते नजर आ रहे हैं।

बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों का कहना है कि इस वक्त प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है नहीं तो आने वाले समय में इसका अंजाम काफी बुरा देखने को मिल सकता है।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें