कोरोना काल में एक शादी ऐसा भी, कोविड वार्ड में PPE किट पहन पहुंची दुल्‍हन,तो संक्रमित दूल्‍हे ने भर दी मांग


केरल:
कोरोना काल में एक शादी ऐसा भी देखने को मिल रही है जहाँ कोविड वार्ड में PPE किट पहन कर दुल्हन पहुंची और संक्रमित दूल्हे ने मांग में सिंदूर भर दिया। जब ऐसा हुआ तो कोविड-19 वार्ड का नजारा ही कुछ और बदल गया।


ज्ञात हो कि एक तरफ कोरोना महामारी ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया है। संक्रमण और मौत के बढ़ते आंकड़ों ने लोगों को एक-दूसरे से दूर सा कर दिया है। सैकड़ों शादियां कोरोना की वजह से टाल दी गई। 


मगर इस बीच केरल के तिरुवनंतपुरम से एक सुखद तस्‍वीर सामने आ रही हैं। यहां स्थित एक मेडिकल कॉलेज के कोविड वॉर्ड में तब लोग हैरान हो गए जब एक दुल्‍हन पीपीई किट पहनकर वहां पहुंची।


 और कोविड पॉजिटिव दूल्‍हे ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। जिसके बाद कोविड वार्ड का नजारा ही बदल गया। कोविड वार्ड में भर्ती मरीज इस अनोखी शादी के गवाह बने। कोविड वार्ड को ही शादी के लिए ‘मैरिज हॉल’ में तब्दील कर दिया गया।

क्‍या है पूरा मामला

दरअसल दूल्हा शरत मोन और दुल्हन अभिरामी दोनों अलाप्पुझा के केनाकारी के रहने वाले हैं। शरद विदेश में कार्यरत हैं और शादी के लिए ही भारत आए हुए हैं। शादी की खरीदारी के दौरान शरत संक्रमित हो गए। 


बाद में शरत की मां जिजिमोल को भी कोरोना संक्रमण हो गया। दोनों अलाप्पुजा मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती हो गए। 25 अप्रैल को शरत और अभिरामी की शादी होनी थी। दोनों के परिवारों ने शादी की तारीख टालने की जगह रविवार को ही इसे करने का फैसला किया। 


इसके लिए डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारियों से जरूरी अनुमति मांगी गई। दुल्हन अभिरामी और एक अन्य रिश्तेदार को पीपीई किट में कोरोना वार्ड में जाने की इजाजत दी गई। वार्ड में ही शरत की मां ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।

Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें