महागामा कांग्रेस कार्यकर्त्ता और विधायक के खिलाफ पत्रकारों का " पेनडाउन ", कहा - टोटल बॉयकॉट

 


महागामा : आज सोशल  मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों के द्वारा सोशल डिस्टेंसीँग का पालन करते हुए एक बैठक की गयी l बैठक में सर्व प्रथम प्रदेश में इस कोरोना काल में अलग अलग बैनर के साथी पत्रकारों की मौत पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। बैठक का उद्देश्य महागामा कांग्रेस का बॉयकॉट करना था l सभी पत्रकारों ने सर्वसहमति से ये निर्णय लिया की महागामा कांग्रेस का रवैया हिटलरशाही और गुंडागर्दी से प्रेरित है l आये दिन महागामा कांग्रेस सरेआम पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते नजर आते हैं l

ज्ञात हों की पिछले दिनों महागामा के मेहेरमा में एक पत्रकार के द्वारा विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह की एक खबर चलायी गयी थी  जिसमें विधायक पर एक पुलिस वाले को मारने और सरकारी फ़ाइल अपने साथ लेकर जाने का आरोप लगा था l इस खबर के लगने के बाद बाद विधायक के साथ घूमने वाले,  उनकी पार्टी के कार्यकर्त्ता जो अक्सर उनके साथ दिखाई देते हैं उन्होंने सार्वजनिक तौर से पत्रकार को गाली दी, पत्रकार को बांध कर जूते से पीटने की धमकी दी,उसके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया l ये व्यवहार ये दर्शाता है की महागामा कांग्रेस गुंडागर्दी की भाषा बोलती है l

इसबात पर सभी पत्रकारों का गुस्सा फुट पड़ा की सरेआम आखिर किस मर्यादा का उदाहरण देते हुए कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक पत्रकार को सरेआम पीटने और गाली गलौज देने की बात कही  l

सभी पत्रकारों ने महगामा विधानसभा कोंग्रेस और विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह के खिलाफ पेनडाउन आंदोलन का ऐलान किया है  और साथ हीं ये भी कहा है की अगर महागामा विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आपने ओछे हरकत के लिए सार्वजनिक तौर से माफ़ी नहीं मांगी तो महागामा अनुमंडल पत्रकार संघ आगे उग्र आंदोलन के लिए  बाध्य होंगे l

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें