पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद नहीं बच पायी हाइवा चालक की जान, पथराव के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया था चालक



  • गोड्डा सदर अस्पताल मे हो गयी हो गयी मौत 


  • भागलपुर के शाहकुंड का रहने वाला था चालक 


गोड्डा : महगामा में हाइवा के धक्के से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत के बाद हाइवा लेकर भाग रहे चालक की जमकर पिटाई के बाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां इलाज के क्रम में मंगलवार देर शाम चालक ने दम तोड़ दिया। 

चालक धर्मेंद्र मंडल ( 40 ) भागलपुर के शाहकुंड का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।  बताया जाता है कि एलपी ट्रक से टकराने के बाद हाइवा चालक वाहन में फंसा रह गया था। वहीं इसी दौरान अक्रोशित भीड़ ने चालक पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसी पत्थराव में दो पुलिस को भी चोट आयी है। 

जिसके बाद वाहन पुलिस के जवान जैसे तैसे भीड़ से बच में ही चालक गंभीर रूप से घायल हो निकले। लेकिन चालक की जान नहीं गया था। हलांकि बचाने के क्रम में बचायी जा सकी। लोग इस बात से नाराज थे कि हादसे के बाद जब चालक बल्कि अन्य लोगों को ठोकते हुए आगे को रोका जा रहा था तो वह नहीं रूका , बढ़ गया।


चार थाने की पुलिस ने संभाला मोर्चा


मामले को लेकर एसडीओ , एसडीपीओ सहित चार थाने की पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। जानकारी होने पर पहले महगामा थाना पहुंची। महगामा थाना ने स्थिति को अनियंत्रित देख एसडीपीओ को इसकी सूचना दी। सूचना पर ललमटिया , हनवारा सहित बसंतराय व पथरगामा थाना की पुलिसभी घटनास्थल पर पहुंची तथा अक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया।


छर्री लेकर भागलपुर की ओर जा रहा था हाइवा


बतातें चले कि मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे हाइवा महगामा की ओर से छरी लाद कर ले जा रहा था। तभी महुआरा के पास बने बैरियर के पास सेवानिवृत्त शिक्षक को धक्का मार कर भागने लगा। इस क्रम में हाइवा चालक ने कोयला लदे साइकिल व ठेला को भी धक्का मार दिया। जिसमें साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी। इतना ही नहीं चालक के तेज रफ्तार की चपेट में एक स्कॉर्पियो चालक भी आ गया। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें