बेसहारों के लिए मसीहा बन रहे स्माइल फाउंडेशन के वीर, संकट की घड़ी में लगातार कर रहे हैं मदद



गोड्डा : इस विकट परिस्थितियों में जो मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा दे तो समझ लीजिए कि उनके अंदर समाज सेवा की भाव कूट कूट कर भरी हुई हैं। वो सपनो और फिल्मी हीरो नही बल्कि रियल हीरो हैं। जो गरीब, मजदुर, बेसहारों के दर्द की आवाज न सुन पाए तो वो भला इंसान कैसा। 

इंसानियत और समाज सेवा भाव के लिए अब क्षेत्र में बस जुबान पर एक ही नाम आता हैं वो हैं स्माइल फाउंडेशन, जब जब लोग परेशानी से जूझ रहे होते है तब तब स्माइल फाउंडेशन के वीरों द्वारा आगे आकर पीड़ित परिवार को आर्थिक रूप से मदद करते है। 

सिर्फ आर्थिक रूप से मदद ही नही बल्कि उनके हर दुख सुख में साथ खड़ा रहने वाला का ही नाम स्माइल फाउंडेशन हैं। स्माइल फाउंडेशन के सदस्य क्षेत्र में बहुत सक्रिय हैं। आए दिन सोशल मीडिया लोगों के लिए मदद का जरिया बन रहा है इसी कड़ी में पिछले दिनों सोशल मीडिया पे एक खबर तेज़ी से वायरल हुई थी।

जिसमें बसंतराय प्रखंड अंतर्गत रूपनी गांव के मोहम्मद उष्मान  की मृत्यु इलाज के अभाव में हो गई थी। इसी को लेकर स्माइल फाउंडेशन नाम की एक संस्था मदद को लेकर आगे आईं थीं , साथ ही साथ ट्विटर के माध्यम से गोड्डा उपायुक्त भोर सिंह यादव से मदद की गुहार भी लगाई गई थी। 

तत्पश्चात गोड्डा उपायुक्त भोर सिंह यादव ने मामले को संज्ञान में लिया एवं उन्होंने बसंतराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी मुंशीराम को तत्काल आदेश दिया की सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवार को देना सुनिश्चित करें। 

इसके पश्चात मृतक उष्मान के घर बुधवार को मौके पर खुद प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतराय मुंशीराम पहुंचे। जिसके बाद परिवार को तत्काल राहत सामग्री दिलवाया गया। वहीं मृतक नईम के परिजन को प्रधानमंत्री आवास , विधवा पेंशन का लाभ हेतु आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की गई। 

वहीं इस मौके पर स्माइल फाउंडेशन के सदस्य तफज्जुल , तौसीफ , गुलज़ार , असफाक आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें