झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह बढ़ा ,इन चीजों पर रहेगी पाबंदी

गोड्डा: झारखंड में लॉकडाउन को लेकर झारखंड सरकार ने एक बार फिर अहम फैसला लिया है।


सीएम हेमंत सोरेन कोरोना को लेकर लगातार मंत्री और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का फैसला लिया है।


 बता दें कि इसे गुरूवार की सुबह 6 बजे से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को बढ़ाकर 27 मई तक कर दिया गया है. 

16 मई से और भी सख्ती होगी लागू, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी 

महत्वपूर्ण बातें :

1. राज्य के बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को 7 दिन का Home/ Institutional Quarantine में रहना अनिवार्य होगा.

    ये वैसे व्यक्स्तियों पर लागू नहीं होगा जो 72 घंटे के अंदर राज्य से बाहर चले जायेंगे.

2. Inter State एवं Intra State बसों का Movement प्रतिबंधित रहेगा.

3. निजी वाहनों का Movement जरुरी कार्यों के लिए e- Pass के आधार पर होगा.

4. शादी मात्र अपने घरों में या फिर कोर्ट में संपन्न किया जायेगा. इसमें अधिकतम 11 लोग ही शामिल हो सकेंगे. इस अवसर पर किसी प्रकार      का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा.

5.हाट बाज़ार में Social Distancing Norms का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा

सरकारी Guideline

बता दें कि पहले की सभी गाइडलाइन लागू होंगे. वहीं झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जांच अभियान तेज कर दिया गया है. इस बीच राज्य में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है।


 मंगलवार को कुल 4,365 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे 103 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. बता दें कि जहां हर दिन कोरोना से हो रहे मौतों के आंकड़े 150 के करीब पहुंच जा रही थी।


 वहीं आज इस आंकड़े में कमी आई है.।पिछले 24 घंटे में इस लड़ाई में ज्यादा आंकड़ों में मरीज कोरोना को मात दे रहे हैं। राज्या में 7,531 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए है।

Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें