सन्हौला के शिक्षक नेता उदय सिंह के निधन से शिक्षकों में शोक की लहर



कहलगांव : सन्हौला  प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव निवासी बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के प्रखंड सचिव शिक्षक उदय सिंह का निधन सोमवार को झारखंड के साहिबगंज में अचानक हो गया l वे प्राथमिक विद्यालय भुवनचक में पदस्थापित थे। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से डायबिटीज  से ग्रसित थे। 

वे झारखंड के साहिबगंज में अपने भाई के डेरा में रह कर एक सप्ताह से इलाज करा रहे थे l अचानक सोमवार को उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी, कोरोना के लक्षण आने के तुरंत बाद  उन्हें इलाज के लिए चिकित्सक के यहाँ ले जाया जाने लगा, जिससे कि उनका निधन रास्ते में ही हो गया l

 इसके बाद इनके पार्थिव शरीर को  अपने निजी कार से पैतृक गांव लक्ष्मीपुर लाया जा रहा था, जो कि सन्हौला- घोघा मुख्य सडक स्थित सखुआ मोड़ के पास भयंकर एक्सीडेंट हो गया ,जिसमें इनका भतीजा गंभीर रूप जख्मी हो गए और इनके इकलौते पुत्र का पैर टूट गया, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। 

उदय सिंह  तीन भाई हैं l बडे भाई झारखंड के साहेबगंज में सब  इंसपेक्टर के पद पर वर्तमान में अभी कार्यरत है , मंझला भाई बिहार पुलिस में कार्यरत हैं एवं उदय सिंह सबसे छोटे थे l  इनको  एक पुत्र एवं एक पुत्री हैं। एक वर्ष पहले इनकी पत्नी का देहांत किडनी खराब हो जाने के कारण हो गया था। 

वह अपने गांव में रहकर बुढे़ माता- पिता की सेवा करते थे। निधन की खबर सुनते ही माता पिता  आखें में आसू थमने का नाम नहीं ले रहा है l इनके पैतृक गांव सन्हौला प्रखंड के फाजिलपुर सकरामा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में मातम छा गया है l वे 2003 में पंचायत शिक्षक के रूप में योगदान दिया थे। वे बहुत ही सरल एवं उच्च विचार के व्यक्ति थे l 

निधन की सूचना मिलते ही शिक्षक परिवार में शोक का लहर दौड़ गई। उनके निधन पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के प्रखंड अध्यक्ष बिनय कुमार विमल, प्रखंड मीडिया प्रभारी योगेश कुमार रजक, पवन कुमार, अजीत कुमार, परमेश्वर दयाल, संदीप कुमार मंडल, प्रखंड साधन सेवी सुनील कुमार, अरुण कुमार सिंह, अनिल पासवान, अशोक कुमार के साथ सन्हौला  के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं मर्माहत हैं। 


- बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें