सनहौला : ट्रैक्टर के धक्के से स्कूटी चालक युवक की मौत, दूसरे की स्थिति गंभीर

 


कहलगांव : संहौला बजार स्थित यूके बैंक के सामने बीच सडक पर सोमवार को घोघा की ओर आ रही तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर बीआर 10 जी 6783 ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया जिससे कि एक युवक की मौत घटनास्थल पर गई। 

जबकि दूसरे जख्मी युवक उसी गांव के मोहम्मद नौशाद आलम के 12 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आयान को सनहौला थाना पुलिस ने अपनी सरकारी वाहन से सनहौला रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहाँ चिकित्सको के द्वारा इलाज किया जा रहा जहाँ घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

मृतक युवक की पहचान सनहौला थाना क्षेत्र के जयखुट गांव निवासी संतोष केशरी के 20 वर्षीय पुत्र राहुल केशरी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार राहुल केशरी किसी आवश्यक काम से सनहौला आया हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही सनहौला थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह दलबदल के साथ पहुचें। 

तुरंत ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं ट्रैक्टर चालक भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया पुलिस ने शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया। साथ ही ट्रैक्टर एवं स्कूटी को जब्त कर थाना लाया।  वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के पिता सनहौला पहुचें और बेटे को देखकर दहाड़ मार कर रोने लगा। 


- बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें