हनवारा हाट को पुलिस ने कराया खाली,कहा सरकारी गाइड लाइन का करें पालन नहीं तो होगी कारवाई

हनवारा: मंगलवार को हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा  सप्ताहिक हाट हनवारा में लोगों द्वारा लगा रहे भीड़भाड़ को हटाया गया साथ ही हाट को खाली कराया गया। 


जिसको लेकर हनवारा के थाना प्रभारी दीपक कुमार एवं प्रशिक्षु दरोगा मुकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ बाजार में गश्त लगाकर बिना मास्क घूमने वाले लोगों को जमकर फटकार लगाई।

 उन्होंने दुकानों में बिना मास्क बैठे दुकानदारों से काफी सख्ती से पेश आते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी और कहा कि मास्क लगाएं और सरकार द्वारा जारी नियमों का अनुपालन करें वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


इस बीच उन्होंने बिना मास्क लगाए ग्राहकों और बाजार में घूमते लोगों को भी जमकर फटकार लगाई और कहा कि बिना मास्क के घर से ना निकले और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जारी सभी गाइड लाइनों का अनुपालन कराने के लिए कृत संकल्प है और इसी दिशा में सभी कार्य किए जा रहे हैं।


 उन्होंने लोगों से इसमें सहयोग कर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने की अपील किया। वहीं सब्जी बाजार में शारीरिक दूरी के साथ लगी दुकान में शारीरिक दूरी का अनुपालन करवाया। सब्जी दुकानों को शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए एक निश्चित दूरी तय कर लगवाया।

 सब्जी दुकानों के आगे शारीरिक दूरी बनाने हेतु गोल घेरा बनाया गया है, ताकि लोग सब्जी खरीदारी करते समय शारीरिक दूरी का पालन करें। थाना प्रभारी संग प्रशिक्षु दरोगा मुकेश कुमार उपाध्याय सुबह से ही हनवारा पुलिस जवानों के साथ बाजार में इस कार्य में जुटे रहे। 


साथ ही बाजार में शारीरिक दूरी के अनुपालन कराते नजर आए। थाना प्रभारी द्वारा बाजार में मास्क बांटकर भी सब्जी विक्रेताओं को जागरूक किया है। साथ ही लोगों को सरकार के तमाम गाइडलाइंस का पालन करने का आग्रह किया है।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें