हनवारा गुलजारनगर मुहल्ला में चापानल खराब होने से पानी पीने की किल्लत,लोग परेशान

हनवारा: महागामा अनुमंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत हनवारा(गुलजार नगर)स्थित फिरोज हार्डवेयर घर के बगल में चापाकल खराब रहने से लोगों के सामने पेयजल की घोर किल्लत उत्पन्न हो गई है।

 स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी तो फिर भी झेल लें, लेकिन जलसंकट से नहीं लड़ पा रहे है। ग्रामीण अख्तर,मंसूर,रईस,फिरोज, मुन्ना,सऊद,जुबेदा,खतीजा सबनम,गुलसन,नाजमीन दारोक्सो,सहुदा, आदि ने बताया कि यह चापाकलों की स्थिति काफी दयनीय है। 

लोहे का पुराना पाइप सड़ जाने के कारण कई जगह से पानी का रिसाव हो रहा है। इसकी वजह से चापाकल ने पानी उगलना बंद कर दिया है। चापाकल पर 50 परिवार आश्रित हैं। खराबी की वजह से लोगों को गर्मी में पानी के लिए दूसरे जगह की दौड़ लगानी पड़ रही है। 

लोगों का कहना है कि विभाग के पास शिकायत की, लेकिन किसी ने कोई सुधि नहीं ली।  उसके जाने के बाद फिर खराबी आ जाती है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक से जल्द चापाकल की मरम्मत व पाइप बदलने की मांग की है।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें