बेझिझक लें आमजन कोरोना का वैक्सीन, पुलिसकर्मियों ने भी लिया आप भी लें : गोड्डा एसपी

 


  • पुलिस विभाग ने लगाया टीका आप भी निर्भीक होकर लगाएं टीका- पुलिस अधीक्षक गोड्डा


गोड्डा :  शनिवार को गोड्डा एसपी वाई एस रमेश ने जिलेवासियो से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की टीम के प्रत्येक व्यक्ति ने लगभग वैक्सीन लगा लिया है एवं इसका परिणाम काफी अच्छा है। 

वैक्सीन लगाने के पहले हमारी टीम जब कार्य करती थी तो काफी संख्या  में वह कोरोना वायरस की चपेट में आ जाते थे । लेकिन अब वैक्सीन लगाने के बाद पुलिस विभाग की टीम लगातार अपने कार्यों का निर्वहन कर रही है एवं इस दौरान पुलिस विभाग की टीम का प्रत्येक व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित है। इसीलिए सभी से अनुरोध है कि वैक्सीन अवश्य लगाएं। 

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस विभाग ने टीका लगा लिया है आप भी निर्भीक होकर टीका अवश्य लगाएं। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने कहा कि वर्तमान में अपने साथ अपने परिवार की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन लगाने की जरूरत है।

 इसको लेकर फैली भ्रांतियों से हर स्तर पर दूर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए वैक्सीन अतिआवश्यक है। जिन्होंने अपना पहला डोज ले लिया है वो अपना दूसरा डोज भी अवश्य ले। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है और जनहित में टीका लेना सभी के लिए आवश्यक है।

 विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाना जरूरी है।  जिलावासियों से अपील है कि अपनी बारी आने पर वेक्सीन अवश्य लगाएं एवं दूसरों को भी वैक्सीन के प्रति जागरूक करें।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें