हनवारा: सोमवार को अबैध देशी शराब तस्करी मामले में हनवारा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती चेकनाका के नजदीक से पुलिस अधीक्षक गोड्डा के गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा के निर्देशानुसार हनवारा पुलिस ने सोमवार सुबह 9:30 बजे बोलेरो से भारी मात्रा में देशी शराब जब्त किया है।
वही मौके से एक कारोबारियों को भी पकड़ा है। गिरफ्तार तस्कर 45 वर्षीय भगीरथ साह गोड्डा जिले के हनवारा थाना के हनवारा का निवासी बताया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ महागामा शिव शंकर तिवारी ने बताया की पुलिस अधीक्षक गोड्डा को गुप्त सूचना मिलने के आधार पर वाहन जांच शुरू करने के पश्चात हनवारा पंचायत भवन के समीप सीमावर्ती चेकनाका पर सुबह करीब 9:30 बजे सफेद रंग का बोलेरो जिसका नम्बर बीआर10पी3188 आ रही थी।
उक्त वाहन को चेक नाका में प्रतिनियुक्त पुलिस बल के द्वारा वाहन रोकने हेतु इशारा किया गया जिस पर वाहन सवार दो व्यक्ति चेक नाका से कुछ मीटर पहले ही वाहन रोककर भागने लगे प्रतिनियुक्त बल के द्वारा दोनों व्यक्तियों को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें से एक व्यक्ति मौके पर ही पकड़ा गया।
जबकि दूसरा व्यक्ति भाग निकला पकड़े गए व्यक्ति के नाम पता पूछने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम भागीरथ सा पिता पिता स्वर्गीय मेघलाल साह ग्राम+थाना हनवारा जिला गोड्डा बताया तथा स्वयं को पकड़े गए उक्त वाहन का मालिक बताया।
भागने वाले व्यक्ति के संबंध में उसने बताया कि उसका नाम चंदन है पिता ना मालूम तथा ग्राम सठियारी बमिया थाना अमडंडा ओ०पी०(सनोखर थाना) जिला भागलपुर बिहार का रहने वाला है तथा वाहन का चालक है।
वाहन की जांच के क्रम में अवैध देसी शराब के 300ml की 550 बोतलें लैला कंपनी का शराब बरामद हुआ। कारोबारियों ने बोलेरो के सीट के नीचे बोरा में शराब छुपा कर रखा था। पुलिस ने बोलेरो व शराब को जब्त कर तस्करों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वहीं छापेमारी टीम में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा के साथ पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार उपाध्याय,एएसआई अंजनी कुमार, विजय राम आरक्षी 46 अमित कुमार झा,104 विनोद कुमार बैठा व आईआरबी आरक्षी आकर्ष राज,चौकीदार प्रकाश पासवान शामिल थे।
-ब्यूरो रिपोर्ट- जावेद
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें