पूर्व सांसद व एकीकृत बिहार के पूर्व मंत्री का कोरोना से निधन, ऑक्सीजन की कमी बना कारण



पलामू : राष्ट्रीय जनता दल दुमका के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव ने पलामू के पूर्व सांसद सह राजद नेता एवं बिहार सरकार में मंत्री रहे जोरावर राम का सोमवार को मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो जाने पर दुमका जिला राजद की ओर से शोक व्यक्त किया है। 

उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद एमआरएमसीएच में भर्ती किया गया था। कोविड-19 मरीज होने के कारण सोमवार की शाम में कोविड केयर यूनिट में शिफ्ट करने के बाद ही उनका निधन हो गया। 

पूर्व सांसद के बेटे सह राजद के दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रौशन ने कहा कि कोविड केयर यूनिट में शिफ्ट करने के दौरान उनका मास्क हटा दिया गया था और जहां शिफ्ट किया गया वहां रेगुलेटर नहीं था। इसी बीच ऑक्सीजन की शरीर में कमी हो जाने के कारण उनका निधन हो गया। 

इस दुखद घटना से पूरा राजद परिवार में शोक की लहर है। शुभचिंतकों ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया है। अमरेंद्र यादव ने बताया कि 1977 में वह बिहार सरकार में कारा एवं उत्पाद मंत्री थे और 1989 में पलामू लोकसभा से सांसद चुने गए थे। वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे। उनके निधन से राष्ट्रीय जनता दल को अपूरणीय क्षति हुई है।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें