दुःख की घड़ी में मसीहा बन कर उभर रहा है स्माइल फाउंडेशन



गोड्डा : अनाथों के नाथ,गरीबों के मसीहा,दुखयारी का दर्दनाशक इन सभी के बीच ऐसी विकट परिस्थितियों में काम आने वाला एक संस्था है,जिसे लोग स्माइल फाउंडेशन के नाम से जानते हैं और प्यार देते हैं।स्माइल फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है जो विकट परिस्थितियों में काम आ रही है,देश में फैली महामारी हो या फिर गांव-ग्राम में दुखयारी का दंश झेल रहा कोई परिवार हो।

ये संस्था उस समय ऐसे परिवारों के लिए एक स्तम्भ बनकर खड़ी हो जाती है।कोरोना का काल हो या फिर दयनीय स्थिति के कारण हुए अकाल हो,ऐसी परिस्थिति में ये संस्था सड़क पर उतरकर गांव के छोटी-छोटी गलियों में जा-जाकर वैसे परिवारों का मददगार बन रही है।आपको बता दें कि इस फाउंडेशन का बीजारोपण 2017 में महज कुछ युवाओं ने,आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे प्रतिभावान बच्चे एवं बच्चियों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पाने का एक जरिया बनते हुए उसे बेहतर शिक्षा दिलाने के मकसद से इसका बिगुल फूंका था।

वहीं इस मुहिम में मिली सफलता के बाद जगी जागृति ने इसे एक दिनचर्या बना दिया,फिर क्या हर दिन और हर पल ये संस्था किसी के भी सुख-दुख में शरीक होने लगा।एक छोटे से बीज से उत्पन्न हुई ये संस्था अब एक पौधा बनकर कई परिवारों को छांव देने का काम कर रही है,ऐसे में कोरोना का काल हो या फिर आम जीवन में आई तकलीफें हों ऐसे मामले में स्माइल फाउंडेशन उस वंचित परिवारों के लिए एक मसीहा के रूप में खड़ी नजर आती है।

इसी कड़ी में स्माइल फाउंडेशन का ये टीम रविवार को झारखण्ड से बिहार का रुख करते हुए धोरैया प्रखंड के हसनपुर गांव पहुंचा और वहां एक ऐसे निर्धन परिवार का सहारा बना जिसका अब इस दुनिया में कमाने वाला कोई नहीं रहा और एक अकेली महिला विधवा की बोझ लिए तीन छोटे-छोटे बच्चे और समाज की जिम्मेदारी लिए अकेले ही इस दुनिया के खट्टी-मीठी ताने को झेलने को विवश हो गयी थी।

ऐसे में इनके घर की आर्थिक स्थिति के बारे में जब स्माइल फाउंडेशन तक बात पहुंची तो फाउंडेशन के तरफ से इन्हें तत्काल वस्त्र और खाद्य पदार्थ को उपलब्ध कराते हुए,सम्बंधित परिवारों को आर्थिक सहायता का लाभ दिलाने के लिए इनके बैंक सम्बन्धी दस्तावेजों को सुदृढ़ करते हुए आगे के जिंदगी के जंग में अपना भागदारी दर्शाते हुए हर सम्भव भरोसा का उम्मीद दिलाया। 

वही इस मौके पर गुल्फराज आलम, तफज्जुल हुसैन, तौसीफ आलम, जमशेद, गुलजार, फिरदौस एवं मिन्हाज सहित कई युवा उपस्थित थे।

- ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें