कहलगांव : अमडंडा थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो शराब तस्कर का धर दबोचा। तस्कर के पास से 300 एमएल का दो सौ बोतल देशी शराब एवं मोटरसाइकिल जब्त कर लिया गया है।
थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि झारखंड के हनवारा थाना क्षेत्र के रास्ते मोटरसाइकिल पर 300 एमएल का दो सौ बोतल झारखंड निर्मित देशी लैला शराब को लेकर बिहार आ रहा था।
जिसे गांव देहात में बिक्री करने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल पर दो युवक शराब लेकर अमडंडा थाना के रास्ते आ रहा था।
अमडंडा थाना के समीप दोनों शराब तस्कर को दबोच लिया गया। पकड़े गये दोनों युवक अमडंडा थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर गांव निवासी सच्चितानंद मंडल के पुत्र बजरंगी मंडल एवं पवन कुमार मंडल है।
साथ ही हीरो ग्लेमर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रखा गया है। सुबह इसे भागलपुर जेल भेज दिया जाएगा l
- कहलगांव से बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट।


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें