दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 का लिया टीका,सभी को प्रोत्साहित करते हुए विधायक ने पिलाया ओआरएस जूस

हनवारा: शुक्रवार को दर्जनो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोविड 19 का टिका लिया।इसी बीच महागामा विधायक दीपिका पाण्डे सिंह मौके पर पहुँच कर टिका लेने वाले कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए सभी को ओआरएस का जूस पीने के लिए दिया और राज्य के सभी लोगो को टिका लेने का आग्रह किया।

 वही टिका लेने वाले झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव इकराम अंसारी ने सभी अल्पसंख्यक को टिका लेने का आग्रह किया। कांग्रेस प्रदेश सचिव इकराम अंसारी ने कहा आप जिस पार्टी से नफरत करते हैं यह टिका उस पार्टी ने नहीं बनाया है बल्कि यह टिका एक सांइटिस्ट और डाक्टर्स ने मिल कर बनाया है।

 बहुत सारे राज्य में टिका नहीं मिल रहा है।हमलोग भाग्यशाली है जो झारखंड के रहने वाले हैं और झारखंड में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन हैं जो अभी तक टिका का कमी होने नहीं दिया है।इस दौरान
मुन्ना राजा,मिन्हाजुल हक ,बुलबुल ,फिरोज अख्तर ,तौसीफ ,जफर आज़ाद ,गुलाम आज़ाद,प्रिंस झा, नदीम ,बबलू ,रेहान ,सोनू ,ललिता दास,रोहित कुमार, आदिल दुर्रानी, आदि ने टीका लिया।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें