हनवारा: महागामा अंचलाधिकारी रंजन यादव के द्वारा महागामा प्रखंड क्षेत्र के कोयला,बर्दभड़ा,बिशनपुर,मन्नन करहरिया आदि गांव में जाकर लोगों से कोरोना टीका लगाने की अपील किया।
जिसके साथ ही साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महागामा संजीव कुमार के द्वारा भी गांव में घर घर जाकर कोरोना टिका लेने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
वहीं अंचलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के कई गांव मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कोरोना की रफ्तार को कोविड टीकाकरण के माध्यम से ही कम किया जा सकता है।
कई पंचायत में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है वहां अपना आधार कार्ड लेकर जाएं और स्वास्थ्य कर्मी द्वारा दिया जा रहा कोरोना टीका अवश्य लें।
कोरोना के खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना है।वहीं लोगों से टीकाकरण को लेकर फैलने वाली अफवाहों पर विश्वास नहीं करने तथा उन्हें निर्भीक होकर टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगाएं और दूसरों को भी कोविड टीका लेने के लिए जागरूक करें। संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है जिसे युवा वर्ग से लेकर वरिष्ठ नागरिकों को अपनाना आवश्यक है।
प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कोविड टिका जरूर लगाने चाहिए। अंचलाधिकारी ने कहा कि सभी को समझना होगा कि कोविड-19 टीका ही कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।
साथ ही साथ कोरोना टीका के दोनों डोज भी अनिवार्य रूप से लेना चाहिए।इस दौरान हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा,सुपर भाइजर कनकलता सिंह,पंचायत सचिव दीनानाथ पोद्दार,सीआई पंकज कुमार आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें