हनवारा : शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव केे द्वारा महागामा जयनारायण +2 विद्यालय में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्यों का किया निरीक्षण।
इस दौरान उन्होंने संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को पारदर्शिता के साथ टीकाकरण कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी महागामा के द्वारा कक्ष की साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाओं को सुव्यवस्थित ढंग से बहाल करने का निर्देश दिया गया।
कहा कि टीकाकरण स्थल पर सभी सुरक्षा मानकों एवं कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन सुरक्षित है तथा जनहित में सभी का वैक्सिन लेना भी बेहद जरूरी है। इससे न केवल हम सुरक्षित रहेंगे बल्कि हमारे स्वजन तथा पूरा समाज इस महामारी से सुरक्षित रहेगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें