गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने गोड्डा जिला में देवडांड़ को प्रखंड बनाने की मांग सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि विगत 10 वर्षों से लगातार गोड्डा जिला अंतर्गत पोडैयाहाट प्रखण्ड के देवडांड़ , बाघमारा , खरकचिया , पिण्डराहाट , धेनूकट्टा और सिदबांक तथा गोड्डा प्रखण्ड के झिलुवा , बूढ़ीकूड़ा , सुण्डमारा और नोनबट्टा इन कुल 10 पंचायतों के आमजन यह मांग करते आ रहे है कि गोड्डा प्रखण्ड मुख्यालय या पोडैयाहाट प्रखण्ड मुख्यालय औसतन 25-30 किलोमीटर दूर पड़ता है ।
सुदूर ग्रामीण ईलाका होने के कारण कोई सरकारी या सार्वजनिक व्यवसायिक वाहन आने - जाने की सुविधा के लिए उपलब्ध नहीं है। लोगों को प्रखण्ड मुख्यालय पैदल , साईकिल या स्वयं की सवारी से ही आना - जाना पड़ता है जिस कारण उन्हें भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। दोनों प्रखण्ड 30-30 पंचायतों से भी अधिक पंचायतों में क्रमशः पोडैयाहाट 31 पंचायत एवं गोड्डा 34 पंचायत कार्यरत है। इतने बड़े आकार होने के कारण प्रखण्ड मुख्यालय से प्रशासनिक एवं विकास के कार्यों को चलाना सही ढंग से मुश्किल होता है।
इतने बड़े आकार को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था ठीक ढंग से हो इन पंचायतों को 10 वर्ष पूर्व ही देवडांड़ थाना को स्थापित किया गया है जिसका मुख्यालय देवडांड है।उन्होंने कहा है कि उपरोक्त सभी कठिनाईयों एवं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मैंने पूर्व में भी कई बार सरकार के सामने एवं विधान सभा में जनता के इन मांगों को रखने का प्रयास किया था कि देवडांड़ को नया प्रखण्ड बनाया जाय। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री सोरेन से आग्रह किया है कि नए प्रखंड बनाने के क्रम में देवडांड़ को प्राथमिकता मिले ताकि आम जनों को सुविधा मिल सके ।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें