विधायक के 45 वें जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई ने बच्चों के बीच वितरण किया कॉपी,कलम व बिस्कुट

हनवारा: मंगलवार को महागामा विधानसभा के विधायक दीपिका पांडेय सिंह  के 45 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर एनएसयूआई कांग्रेस छात्र संघ के जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा के नेतृत्व में विधायक का सादगी के साथ जन्मदिन मनाया गया।
जन्मदिन के अवसर पर महागामा प्रखंड के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के बीच कॉपी कलम और बिस्किट बांटी गई। मुन्ना राजा ने कहा की लगातार 10 वर्षों से  विधायक लगातार पूरे विधानसभा में हमेशा जनता के बीच रही है। हमलोग जैसे छोटा कार्यकर्ता को पहचान दिलाये एवं इनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है।

जिस तरह विधायक हमेशा सुख दुःख में आम जनता के साथ रहती है हमलोगों को बहुत गर्व है। मैं आज विधायक के जन्मदिन पर प्रण लेता हूं की हर घर के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम करूंगा।

गाँव गांव घूमकर जागरूकता अभियान चला कर आमलोगों को जागरूक करने का प्रयास करूंगा।

इस मौके पर मुस्ताक,एनएसयूआई महासचिव कासिफ ,युवा राजद नेता प्रकाश यादव,नदीम सरवर ,कमर हलीम ,कैफ ,राहुल ठाकुर ,नावेद ,आदिल दुर्रानी ,साजिद वाटसन,दिलशाद, तारीख आदि मौजूद रहे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें