आखिर क्यों लोग मनाते हैं फादर्स डे, फादर्स डे पर किया है कुछ विशेष इतिहास,जाने इस पूरी रिपोर्ट में



 (ब्यूरो रिपोर्ट) गोड्डा: कहा जाता है माँ के पैरों के नीचे जन्नत है और पिता भी जन्नत का दरवाजा है। जिन्होंने अपने माता पिता की सेवा नहीं किया तो समझो दुनिया में आपने कुछ नहीं किया।


जहाँ माँ के सम्मान में पूरी दुनिया मदर्स डे यानी मातृ दिवस मनाती है, उसी तरह पिता के सम्मान में और फादर्स डे यानी पितृ दिवस भी मनाया जाता है।इस दिन आप पिता को उन सभी चीजों के लिए थैंक्यू कह सकते हैं जो उन्होंने आपकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए किया है।

 इसी भावना के साथ दुनियाभर में यह खास दिन (Father's Day Date) अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है। वहीं, भारत सहित कई देशों में जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाते हैं।

 
Father's Day कब और क्यों मनाया जाता है?

जिस तरह मां अपने बच्चों की परवरिश में योगदान देती हैं, ठीक उसी तरह पिता का भी योगदान अहम होता है। घर की देखभाल के साथ-साथ बाहर और रोजी-रोटी की फिक्र करनेवाले पिता का दिवस हर साल जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है।

फादर्स डे 2021 का मौका 20 जून को है। वैसे तो कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है, लेकिन खास दिन पर अपने पापा को कोई अच्छा-सा गिफ्ट देकर या फिर उनके लिए सबसे अच्‍छा मैसेज लिखकर उन्‍हें फादर्स डे विश करना तो बनता है। इस मौके पर अपने पिता को बधाई देने के लिए आप व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का भी सहारा ले सकते हैं।
 
 
फादर्स डे (Father’s Day) यानी पितृ दिवस हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। यह दिन पिता और उनके प्यार और त्याग के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए समर्पित है। पिता परिवार के वो सदस्य होते हैं जो अपने परिवार को स्वस्थ और खुश रखने के लिए दिन-रात काम करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम फादर्स डे क्यों मनाते हैं? फादर्स डे की शुरुआत कैसे हुई? सबसे पहले फादर्स डे कब और कहां मनाया गया या फादर्स डे का महत्व क्या है?
 
Father's Day 2021 का इतिहास:

साल 1909 में एक अमेरिकी लड़की सोनोरा स्मार्ट डोड (Sonora Smart Dodd) ने पिता के सम्मान के लिए फादर्स डे मनाने का प्रस्ताव रखा। कई स्थानीय पादरियों ने इस विचार को स्वीकार किया और 19 जून, 1910 को सोनोरा स्मार्ट डोड द्वारा स्पोकेन, वाशिंगटन में पहला फादर्स डे समारोह मनाया गया।

 1930 में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, डोड ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्सव को बढ़ावा देना शुरू किया। इसमें उन्हें टाई निर्माता, तंबाकू पाइप बनानेवाली कंपनियों और कई अन्य व्यापारिक समूहों से पिता के लिए पारंपरिक उपहारों की मदद मिली। 1 मई 1972 को अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने 'फादर्स डे' को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया और पहला आधिकारिक 'फादर्स डे' समारोह 18 जून, 1972 को मनाया गया।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें