● 8 वर्षीय बच्ची की गला दबा कर की हत्या।
●बच्ची की माता-पिता ने भाभी पर लगाया हत्या का आरोप
●आरोपी महिला गिरफ्तार
कहलगांव: कहलगांव अनुमंडल स्थित सनोखर थाना क्षेत्र के चखमजा गांव में बीते रात्रि चखमजा गांव निवासी मो अजीज उर्फ डोमा की 8 वर्षीय पुत्री अंजुम खातून की गला दबा कर हत्या कर दी हत्या कर गांव से सटे गेरुआ नदी में फेक दिया इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
शुक्रवार को बच्ची की माता पिता ने बताया कि अंजुम गुरुवार की शाम से ही घर से लापता थी ,हमलोगों ने काफी खोजबीन किया कुछ पता नहीं चला ,इसके बाद शुक्रवार को भी खोजबीन शुरू की,इस दौरान गांव के पास स्थित गेरूआ नदी के किनारे पानी से भरे गड्ढे में शव को तैरते हुआ बच्ची का शव मिला।
इसके बाद ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकला इसके बाद सनोखर थाना पुलिस को जानकारी दी जानकारी मिलते ही सनोखर थाना प्रभारी मनीष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया कागजी प्रकिया करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु भागलपुर भेजा।
वही इस मामले में मृतक के पिता मो अजीज उर्फ डोमा ने थाना में अपनी भाभी गुलशन खातून पति मोहम्मद इकराम आलम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है सनोखर थाना में लिखित शिकायत अपने ही भाभी पर आरोप लगाया है।
मेरी बेटी अंजूम आरा को गुरुवार की संध्या बहला-फुसलाकर अपना घर ले गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर सब को छुपाने के लिए गांव के बगल गेरूआ नदी पानी से भरा गड्ढे में फेक दिया।
वही थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपित महिला गुलशन खातून को मौके पर गिरफ्तार कर ली है घटना की गहन पूछताछ कर रहे हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के घटना का स्पष्ट पता चल जायेगा।
रिपोर्ट -बालकृष्ण कुमार
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें