गोड्डा: देश के प्रतिष्ठित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आवेदन फॉर्म निकल चुका है। इच्छुक विद्यार्थी www.amucontrollerexams.com पर जाकर आवेद कर सकते है। बता दे कि +2/Diploma Engineering (10 July), B.Tech (14 July), B.A (8 July), B.A.L.L.B (14 July), M.A/M.Sc (20 July) तक बिना लेट फीस के आवेदन करने का अंतिम तिथि है। अन्य कोर्सों की जानकारी के लिए आप सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
जैसा कि आपलोगों को मालूम होगा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नामांकन दाखिल करने एवं यहाँ से पढ़ाई करने का ख्वाब हजारों लड़के रखते है और यहां से निकले विद्यार्थी दुनिया के कोने कोने में देश और युनिवर्सिटी का नाम रोशन कर रहे हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हनवारा के Engineering Final Year के विद्यार्थी मु० गुलाम मुस्तफा ने उजागर मीडिया टीम को पढ़ाई के बारे में सिलसिलेवार तरीके से बताया। साथ ही गोड्डा के आसपास के विद्यार्थियों और अभिभावकों से परीक्षा सेंटर को अलीगढ़ ही चुनने की अपील की गई, ताकि बच्चों को युनिवर्सिटी घूमने और जानने का मौका मिलेगा साथ ही पढ़ाई से प्रेरित होगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें