- गोड्डा के छात्रों को अब गोड्डा में ही +2 अंग्रेजी माध्यम से करनें की होगी सुविधा।
- कॉमर्स की पढाई के लिए अब गोड्डा में ही होंगी सुविधा।
- साथ में साइंस और आर्ट्स की भी होगी पढ़ाई।
- आज बेथेल मिशन स्कुल ने शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करने का कार्य किया है।
गोड्डा : बैथेल मिशन जिसकी शुरूआत अशोक यादव जी के मकान से मात्र 2 छात्रों के साथ हुई थी तब से ही प्रीतम गाडिया इनके निदेशक प्रणेश सोलोमन के हर सुख दुःख का साथी बन कर रहा।उसके बाद लोहिया नगर में ही बबलू झा जी के मकान में काफी समय तक विद्यालय ने अपनी पहचान बनाई। उस समय दूर-दूर तक नहीं लगता था कि यह विद्यालय जिले को गौरवान्वित करते हुए पहला मान्यता प्राप्त सीबीएससी माध्यम का विधालय होगा।
प्रीतम गाड़िया ने बताया उस समय विधालय की प्राचार्या होती थी ममता जोनाथन और फील्ड वर्क करते थे अभी के विधालय के डायरेक्टर प्रणेश सोलोमन जो पानी बरसात,आंधी तुफान आदि में भी दिन रात मेहनत करने का कार्य करते थे।कभी सुंदर पहाड़ी के जंगलो में गरीब बच्चो के बीच शिक्षा का अलख जगाने का काम करते थे।फिर समय आया विधालय की अपनी नींव डालने का और विधालय की नीवं डालने के बाद उस जगह से कभी सीमेंट चोरी होती तो कभी छड़।फिर उस विकट समय मे भी मैं और उनके बड़े भाई प्रेम जोनाथन के साले दिपक भईया रात रात भर जाग कर हम छड़ और सीमेंट की रखवाली करते और सुबह मिस्त्री कार्य करते।
उस समय भी हम लोग विचलित हो जाते थे मगर सोलोमन ना जाने किस चीज के बने थे धुन के पक्के और उन्होंने विधालय तैयार ही नहीं किया बल्की संताल परगना के साथ साथ बिहार झारखंड में विधालय को पहचान दिलाई।
अब हमारे डायरेक्टर को जीवन संगीनी के रूप में और विधालय को तेज तर्रार प्रधानाअध्यापिका अन्ना मार्क सोलोमन का आगमन हुआ और उन्होंने विधालय की पुरी तरह कमान संभाल ली।
अब परेशानी थी विधालय को मान्यता दिलवाने की उस समय के उपायुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र ने जिले मे मान्यता प्राप्त विधालय होने की जरूरत को समझा और बेथल मिशन विधालय को मान्यता दिलवाने में पहल की। उसके बाद मैं भी सोलोमन के साथ साथ (आप ठेठ भाषा में झोला ढोने वाला) कह सकते हैं ,कभी इस ऑफिस कभी उस ऑफिस लगातार जाता रहा।फिर हमारे जिले में आगमन हुआ आईएस के रवि कुमार सर का उन्होंने बेथेल मिशन के कार्यो से प्रभावित होकर विधालय की मान्यता हेतू कार्य को पुर्ण गति प्रदान कर दी जिसके परिणाम स्वरूप 2018-2019 सत्र के लिये सिबीएससी ने विधालय को मैट्रिक तक के लिए मान्यता प्रदान कर दी।
फिर तो विधालय की ख्याति आस पास के राज्यों में भी सुनाई देने लगी और आस पास के राज्यों के बच्चे भी नामांकन के लिये हर संभव प्रयास करने लगे।अब अभिभावकों और इष्ट मित्रों ने +2 के लिए बेथेल पर दबाव बनाना शुरू किया क्योकी ये विश्वास हो चुका था की एक अच्छी +2 विधालय अंग्रेजी माध्यम से केवल बेथेल मिशन स्कुल ही दे सकता है।
+2 विधालय की मान्यता लेने में भी कई उतार चढ़ाव आये सबसे पहला तो 2020 मे लोक डाउन का लग जान और कोवीड का प्रसार होने से काम बिल्कुल सिथिल पड़ गया था, तो कभी कोई पेपर की कमी हो तो कभी मान्यता हेतु भेजी जाने वाली राशी ट्रांसफर ही ना हो और हो भी जाये तो कुछ ही घंटो में वापिस खाते मे पहुँच जाये।
मगर आज ईश्वर की कृपा से 18/06/2021 गोड्डा जिला ही नही अपितु संपूर्ण संताल परगना के लिये गर्व की बात है,की गोड्डा की धरती पर शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित हुआ है। धन्यवाद ईश्वर को एवं बेथेल मिशन परिवार के एक एक छोटे से छोटे सदस्य एवं सभी अभिभावकों को की हमारे धैर्य की वजह से आज हमारे बच्चों के लिये +2 विधालय का आगमन हमारे नगर मे होना संभव हुआ।अब हमारे बच्चों को धनबाद बोकारो रांची आदी जगहों पर जाने की परेशानियों से छूटकारा मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें