मौके पर मौजूद ग्रामीण के द्वारा घायल बाइक सवार को निजी अस्पताल नरैनी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहाँ गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के लिए महागामा अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहां डॉक्टरों द्वारा स्थिति और नाजुक देखते हुए घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया।
घायल युवक का पहचान (बिहार) बांका जिले के हसाय निवासी मु० तैयब उम्र करीब 25 वर्ष पिता इलियास के रूप में किया गया है। जानकारी के मुताबिक घायल युवक बाइक से हनवारा से शहजादपुर चौक तरफ जा रहे थे तभी खैराटीकर मोड़ के समीप सड़क किनारे बीएसएनएल कंपनी द्वारा किए गए गड्ढे में जाने से बाइक अनियंत्रित हो गया और बाइक के साथ सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मीं हो गया।
वहीं सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बाईक पर एक और युवक सवार था और उसे भी चोटें आई थी लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल पाया था।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें