गोड्डा: पोड़ैयाहाट कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों को पत्र लिखा हैं।जिसमें मुख्य रूप से:-
1. भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा गोड्डा जिला के विभिन्न पंचायत के लाभुक समितियों द्वारा कराए गए पूर्ण कार्यो का बकाया शेष राशी भुकतान कराने के संबंध में
2. कृषि ऋण माफी हेतु समर्पित ऑफ़लाइन लंबित आवेदनों को स्वीकार करने के संबंध में
3. ग्राम केवां प्रखंड बसंतराय जिला गोड्डा में सिंचाई हेतु ट्रांसफरमर उपलब्ध कराने के संबंध में!
4.सदर अस्पताल गोड्डा में covid- 19 रोकथाम में लगे अतिरिक्त कर्मियों के लिए विश्राम जलपान इत्यादि की व्यवस्था जारी रखने के सम्बंध में पत्र लिखकर उन्होंने जल्द सभी समस्या के समाधान ले कहा है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें