हनवारा: रविवार को महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्टी की बैठक अनुमंडल क्षेत्र के अवर निरीक्षक व पुलिस निरीक्षक के साथ आयोजित की गई।
जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी ने कहा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र की जनता से संवाद स्थापित कर सूचनाएं लेते रहें,जिससे कि पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय बना रहें।पुलिस जनता की बातों को सुने और उनकी समस्याओं को दूर करने की दिशा में कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि महागामा अनुमंडल क्षेत्र में अपराध,अवैध कारोबार,कोयला,बालू,अवैध शराब,लकड़ी खनिजों की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा थाना में लंबित कांडों,वारंट अपराधी को गिरफ्तार व कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिसमें चोरी,डकैती,छिनतई जैसी घटना पर विशेष रुप से चौकसी बरतने के निर्देश दिए।जिस पर पैनी नजर रख कर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत हैं।जेल से बाहर आए हुए अपराधी को बीच-बीच में बुलाकर उनसे पूछताछ करें और इनकी गतिविधि पर ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में नियमित रूप से गस्ती करें।जिसमें संध्या,रात्रि के समय थाना क्षेत्र में रात्रि में आने जाने वाले लोगों को रोककर पूछताछ व सघन चेकिंग अभियान जारी रखें।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने ओवरलोडेड वाहनों पर करवाई की बात करते हुए कहा कि माइनिंग को पुलिस हमेशा सहयोग कर रही है साथ ही कहा कि ओवरलोडेड वाहन व बिना जरूरी कागजात के चला रहे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही हैं।
वहीं हनवारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।ज्ञात हो कि हनवारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई की जाती है किंतु अवैध शराब की तस्करी नहीं रुक पा रही हैं।
वहीं बैठक में महागामा पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत,थाना प्रभारी कृष्णा कुमार,हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा,ललमटिया थाना प्रभारी ललित पांडे,मेहरमा थाना प्रभारी पल्लवी कुजूर,बलबड्डा थाना प्रभारी दीप नारायण सिंह सहित बोआरीजोर,ठाकुरगंगटी के थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें