●बस समेत दो खलासी एक ड्राइवर गिरफ्तार
कहलगांव: शराब तस्करी के मामले में अमडण्डा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छटपटिया के समीप मुद्रिका बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब को पकड़ा जब्त किया है।
थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के महागामा से बडीनाकी सड़क के रास्ते मुद्रिका बस नंंब 10 पी 00 42 से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बिहार के भागलपुर पहुंचाया जा रहा इसके बाद बस रोककर तलाशी ली गई
तो इम्पीरियल ब्लू 375 एम एल की 264 बोतल, इम्पीरियल 750 एम एल की 108 बोतल,सिग्नेचर 750 एम एल की 8 बोतल, ब्लैडर प्राइड 750 एम एल की 6 बोतल कुल 386 बोतल एवं 190. 5 लिटर विदेशी शराब बरामद किया गया
पकड़े गये बस ड्राइवर अमडंडा थाना क्षेत्र के सठियारी बमिया गांव निवासी स्वर्गीय नेमानी मंडल के पुत्र अशोक मंडल, खलासी संजीव कुमार पिता सियाराम महतो बेगूसराय व
सुनिल कुुमार चौधरी पिता राजकुमार चौधरी भागलपुर अलीगंज रूप में हुई है और तीनों को न्यायिक हिरासत में ले कर पुलिस पूछताछ कर रही हैं। खलासी सुनिल कुमार ने बताया कि बराबर इस रास्ते से जाते थे चार दिन पहले भी गए थे और इस बस में यात्री सफर नहीं करते थे सिर्फ विदेशी शराब की ढुुुलाई की जाती थीं उक्त बाातें बस के खलासी ने कहा।
-ब्यूरो रिपोर्ट:-बालकृष्ण कुमार
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें