हनवारा क्षेत्र में रहा वीकेंड लॉकडाउन का खासा असर,क्षेत्र में घूमते नजर आए पुलिस प्रशासन


हनवारा: हनवारा क्षेत्र में वीकेंड लॉकडाउन का खासा असर रविवार को भी रहा। यहां गिने-चुने वाहन ही गुजरते नजर आए। लॉकडाउन की सख्ती से अनुपालन कराने के लिए सुबह से ही हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा के साथ साथ पुलिस कर्मी चहलकदमी करते नजर आए। 

वहीं,शाम के समय हनवारा के चौक चौराहे में पुलिस द्वारा मास्क आदि चेकिंग कर गुजरने वालों एवं वाहन चालकों से सवाल जवाब भी किया गया साथ ही कड़ी फटकार लगाते हुए वीकेंड लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा गया।

 उधर कई जगहों पर साफ-सफाई का काम चलता रहा।कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सरकार द्वारा वीकेंड लाकडाउन लगाया गया है। इसी को लेकर  रविवार को थाना क्षेत्र में सभी क्षेत्रों में दुकानें बंद रहीं। वहीं सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। हनवारा की बात करें तो इक्का-दुक्का वाहन जरूर गुजरते रहे थे।

हनवारा पुलिस एसआई राजेन्द्र कुमार महतो, एएसआई नवल किशोर सिंह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेते रहे। हालांकि इस बीच स्वास्थ्य सेवाओं के साथ मेडिकल स्टोर जरूर खुले रहे।

कुछ समाज सेवी द्वारा गांव में साफ-सफाई का कार्य कराया गया जबकि कई गांवों में पहले से ही स्वच्छता को लेकर कार्य चल रहा है। देर शाम पुलिस द्वारा कई क्षेत्रों में चेकिंग लगाकर बाहर घूमते दिख लोगों से सवाल-जवाब करती नजर आई।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें