महागामा एसडीओ लगातार गांव गांव जाकर कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लोगों को कर रहे हैं जागरूक

हनवारा: अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव महागामा नगर पंचायत क्षेत्र के तेतरिया गांव में लोगों से कोरोना टीका लगाने की अपील किया।

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव ने महागामा के गांव में मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना की रफ्तार को कोविड टीकाकरण के माध्यम से ही कम किया जा सकता है।

कोरोना के खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना है।वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से टीकाकरण को लेकर फैलने वाली अफवाहों पर विश्वास नहीं करने तथा उन्हें निर्भीक होकर टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगाएं और दूसरों को भी कोविड टीका लेने के लिए जागरूक करें। संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है जिसे युवा वर्ग से लेकर वरिष्ठ नागरिकों को अपनाना आवश्यक है।

प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कोविड टिका जरूर लगाने चाहिए। अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव ने कहा कि सभी को समझना होगा कि कोविड-19 टीका ही कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है साथ ही साथ कोरोना टीका के दोनों डोज भी अनिवार्य रूप से लेना चाहिए।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों वैसे सभी बीपीएल परिवार जो 18+ एवं 45+ है, जिन्होंने कोरोना का टीकाकरण करा लिया है एवं दोनों डोज ले चुके हैं।

वैसे योग्य परिवारों को जिला प्रशासन के द्वारा एनीमिया मुक्त भारत के तहत  लोगों के शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए लोहे का कढ़ाई दिया जाएगा जो उन्हें एनीमिया रोग खून की कमी की बीमारी से लड़ने में मदद करेगा। मौके पर नगर पंचायत सुपरवाइजर मोहम्मद फिरोज सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें